#छत्तीसगढ़

डाक सेवकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, शाखा डाकघरों में लटका है ताला


कोरबा। सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। दूसरे दिन भी उनका हड़ताल जारी रहा।डाक सेवकों ने अपने-अपने शाखा डाकघरों से डाक सामग्री का उठाव नहीं किया है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ब्लाक मुख्यालयों की डाक सामग्री शाखा डाकघरों में ही डंप रही है। इस दौरान जिस किसी का जरुरी डाक सामग्री आनी थी वह बीच में ही अटक गई है। जब तक ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल समाप्त नहीं होगी, तब तक शाखा में डंप होती रहेगी। इससे आने वाले दिनों में लोगों की परेशानी और बढ़ती जाएगी।


अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ (जीडीएस) के आह्वान पर जिले के ग्रामीण सेवकों ने भी अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक वे अपने काम पर वापस नहीं लौटेंगे। मंगलवार के बाद बुधवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में न चि_ियां बांटी गई और न ही डाक टिकटों की बिक्री हुई। ग्रामीण डाक सेवक अपने अपने कार्यालय में ताला बंद कर हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। कुछ डाक सेवकों ने मुख्य डाकघर कोरबा पहुंचकर प्रदर्शन किया। इनके हड़ताल में होने के कारण मुख्य डाकघरों से उप डाकघरों तक डाक सामग्री तो पहुंची, लेकिन वहां से किसी भी डाक सेवक ने न तो उठाव किया और न ही पूर्व से उनके पास मौजूद डाक सामग्री का वितरण किया। 98 शाखा डाकघरों से 200 से अधिक ग्रामीण डाकसेवक कार्यरत हैं।