#क्रिकेट #खेल

जब एक नाइट वॉचमैन ने जड़ दिया था दोहरा शतक…

ब्लूइंक/क्रिकेट. जैसन गिलेस्पी वैसे तो एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज थे। लेकिन इनके नाम पर एक अनोखा बल्लेबाजी का रिकॉर्ड दर्ज है। जिन्होंने एक दफा नाईट वॉचमैन बनकर दोहरा शतक जड़ दिया था। क्रिकेट के इतिहास में पहके ऐसा कभी नही हुआ था। जब किसी एक गेंदबाज ने पिच पर 8-9 घण्टे बल्लेबाजी की हो।

जो बॉलर 9 और 10 नंबर पर बैटिंग के लिए उतरता था। उसने दोहरा शतक लगाया हो। गिलेस्पी सदैव फुल टाइम बॉलर थे। उनके करिअर का सरवोच्च स्कोर भी 58 रन था। जो उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में बनाये थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट वर्ष 2006 में वह ऐतिहासिक मैच खेला गया। जिसमे ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुवात में दिन के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा तो गिलेस्पी को बतौर नाईट वॉचमैन भेजा गया।

फिर गिलेस्पी आउट ही नही हुए और
201 रन पर नाबाद रहे। पोंटिंग ने बाद में पारी घोषित कर दी।

इस मैच में माइक हसी ने भी 182 रन की पारी खेली थी।

तब गिलेस्पी अपने बेहतरीन इकॉनमी रेट और धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे।

गिलेस्पी के जीवन में बहुत सुखद पल रहे होंगे, लेकिन बतौर दर्शक जिसने भी यह मैच देखा, गिलेस्पी उन्हें याद आते हैं। उनकी वह 201 रन की नाबाद पारी याद आती है।