रिश्वत के आरोप में ASI और आरक्षक को एसपी ने किया लाइन अटैच
रिश्वत के आरोप में ASI और आरक्षक को एसपी ने किया लाइन अटैच
कोरबा जिले के दीपका थाना में पदस्थ एएसआई परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आवेदक अर्जुन दास कुलदीप, निवासी खुसरूडीह विजय नगर, थाना दीपका, ने एसपी कार्यालय को एक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया। शिकायत में अर्जुन दास ने आरोप लगाया कि दीपका थाना के पुलिसकर्मी परमेश्वर राठौर और प्रभारी ने उनके बेटे को थाने बुलाकर प्रकरण को रफा-दफा करने के एवज में दो लाख चालीस हजार रुपये की मांग की और यह रकम वसूली गई। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री से इस मामले की जांच कराई गई। जांच के दौरान 2 सितंबर 2024 के थाने के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की गई, जिसमें एएसआई परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे और सैनिक महेश राम राठौर का आचरण संदिग्ध पाया गया।
पुलिस सेवा आचरण नियम के प्रतिकूल कार्य आचरण प्रदर्शित कर संदिग्ध कार्यशैली प्रदर्शित करने के लिये सउनि परमेश्वर राठौर एवं प्र.आर. 845 योगेश रात्रे थाना दीपका, कोरबा को, 18.09.2024 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र, कोरबा रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार अनुषांगिक भत्ते प्राप्त होंगे।






































































































































































































































































































































































































