#छत्तीसगढ़

सीएसपीडीसीएल के रायपुर रीजनल स्टोर में भीषण आग, 5 हजार ट्रांसफॉर्मर और तेल के ड्रम स्टोर में मौजूद, भिलाई स्टील प्लांट से मांगी गई मदद – Massive Fire In Raipur

सीएसपीडीसीएल के रायपुर रीजनल स्टोर में भीषण आग, 5 हजार ट्रांसफॉर्मर और तेल के ड्रम स्टोर में मौजूद, भिलाई स्टील प्लांट से मांगी गई मदद – Massive Fire In Raipur

रायपुर के सीएसपीडीसीएल रीजनल स्टोर में भीषण आगजनी की घटना हुई है. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.आग की लपटें इतनी भयानक है कि धुंआ 15 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. भरी दोपहरी में गुढ़ियारी के आसपास के क्षेत्र धुंए के गुबार के कारण ढंक गए.

रायपुर : राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना अंतर्गत शुक्रवार को भारत माता चौक के सीएसपीडीसीएल के रीजनल स्टोर में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक आगजनी की यह घटना लगभग दोपहर एक बजे के बीच लगी है. मौके पर 6 से 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुलाई गई हैं.लेकिन आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. सीएसपीडीसीएल के रीजनल स्टोर में लगभग 5000 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं. आग के कारण सैकड़ों ट्रांसफार्मर अब तक जल चुके हैं. रीजनल स्टोर में आग कैसी लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बिजली विभाग के आला अधिकारी के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है.

5 हजार ट्रांसफॉर्मर और तेल के ड्रम स्टोर में मौजूद : सीएसपीडीसीएल अफसर से फोन पर हुई बात के अनुसार गुढ़ियारी थाना अंतर्गत भारत माता चौक के सीएसपीडीसीएल के रीजनल स्टोर में भीषण आगजनी की घटना हुई है. इस रीजनल स्टोर में पुराने और नए ट्रांसफार्मर के साथ ही ट्रांसफार्मर में लगने वाले तेल से भरे ड्रम भी रखे हुए हैं. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है. लेकिन इस रीजनल स्टोर में कैसे आग लगी या किस कारण से लगी है यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.

आग के कारण दहशत में लोग : सीएसपीडीसीएल के रीजनल स्टोर में इस भीषण आग की वजह से आसपास के लोग दहशत में है गर्मी के दिनों शॉर्ट सर्किट या फिर दूसरे कारणों से आगजनी की घटना होते रहती हैं. लगभग 3 घंटे से इस आग को बुझाने का काम फायर ब्रिगेड कर रही है. लेकिन अब तक यह आग नहीं बुझ पाई है. ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि कुछ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भिलाई से भी मंगाई गई है.