#छत्तीसगढ़ #राजनीति

सरोज पाण्डेय के साथ बीजेपी ने किया अन्याय, सुरक्षित सीट से नहीं लड़वाया चुनाव’ : डॉ चरणदास महंत – Lok Sabha Election 2024

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय पर जोरदार हमला बोला है. महंत ने कहा कि सरोज पाण्डेय के लिए बीजेपी में कोई सुरक्षित सीट नहीं बची थी.इसलिए पार्टी ने अन्याय करते हुए उन्हें कोरबा भेजा है. Lok Sabha Election 2024

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब बढ़ने लगी है.कोरबा संसदीय क्षेत्र में दो दिग्गज महिलाओं की टक्कर होगी. मुकाबले में मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत और बीजेपी की सरोज पाण्डेय आमने सामने है. दोनों ही महिला नेता अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाने में जुटे हैं.साथ ही साथ जीत का दावा कर रहे हैं.इसी बीच ज्योत्सना महंत के पति और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कोरिया और एमसीबी जिले का दौरा किया.साथ ही साथ सरगुजा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान चरणदास महंत ने कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.

सरोज पाण्डेय की टिकट पर उठाए सवाल : सरोज पाण्डेय कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत के खिलाफ चुनाव मैदान में है.इस बार मुकाबला काफी रोचक होगा. सरोज पाण्डेय को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया है. महंत ने कहा कि सरोज पाण्डेय इस क्षेत्र में क्यों आई हैं.इसी बात को लोगों को समझना और समझाना है.

”सरोज पाण्डेय राज्यसभा सदस्य थी.इसलिए राज्यसभा का सदस्य बन जाना था. लेकिन राज्यसभा सदस्य भी नहीं बन पाई.उनके सबसे नजदीक रायपुर लोकसभा है.इसके नजदीक दुर्ग है,वहां नहीं जा पाएं तो यहां क्यों आएं.सरोज पाण्डेय को यहां इसलिए भेजा गया होगा कि शायद उनके लायक कोई सीट नहीं बची.अगर अपने दल में कोई व्यक्ति है,जिला नहीं देश का उपाध्यक्ष है.उनको सुरक्षित जगह से लड़ाना था.मैं समझता हूं बीजेपी ने सरोज पाण्डेय के साथ न्याय नहीं किया.” डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

 

सरोज पाण्डेय ने महंत की बातों का दिया जवाब : वहीं बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय ने कहा कि उन्हें टिकट पार्टी ने दिया है.इसलिए दुर्ग लोकसभा के बारे में वो कुछ नहीं कहेंगी.कोरबा भी उन्हीं का क्षेत्र है,मौजूदा समय में बीजेपी इस क्षेत्र में मजबूत स्थिति में है.हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे.

महंत ने अपने चुनावी दौरे पर भी दी सफाई : इस दौरान जब चरणदास महंत से पूछा गया कि आप यहां किसलिए आए हैं तो उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी.चरणदास महंत ने कहा कि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में नई उम्मीदवार खड़ी हुई हैं.उनकी मदद करनी है.कोरबा में कोरिया जिला भी आता है.यहां हम तीनों विधानसभा हारे.हमारे कैंडिडेट को पूरा समर्थन क्यों नहीं मिला.इसका कारण भी जानने आया हूं.कोरबा लोकसभा क्षेत्र मेरे काफी करीब है.यहां अक्सर आना जाना होता है.कोशिश कर रहा हूं जहां पर नाराजगी है उसे जानकर दूर कर सकूं.चुनाव प्रचार 1 तारीख से करेंगे.लेकिन उससे पहले अपने लोगों से क्या गलती हुई ये जानने समझने के लिए आया हूं.साथ ही ये भी जानूंगा कि ऐसे कौन से लोग हैं जिन्होंने अलग गुट बना लिए हैं.नाराजगी जानने की कोशिश करुंगा.