#छत्तीसगढ़ #राजनीति

भाजपा के लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र पर उद्योग मंत्री ने ली पत्रकार वार्ता, भूपेश बघेल को बताया भ्रष्ट और घोटाले के सरदार

भाजपा के लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र पर उद्योग मंत्री ने ली पत्रकार वार्ता, भूपेश बघेल को बताया भ्रष्ट और घोटाले के सरदार

कोरबा (कोरबा वाणी)-वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा की भूपेश बघेल प्रदेश के भ्रष्ट सीएम और घोटालेबाजों के सरदार है। उनके कई अधिकारी जेल मे हैँ. भूपेश के समय मे कोयला घोटाला, गोबर घोटाला, गरीबों के राशन का घोटाला सबकी जाँच चल रही है इसलिए भूपेश परेशान है. प्रदेश की जनता इनको विधानसभा चुनाव में धूल चटा चुकी है आने वाले लोकसभा चुनाव में भी धूल चटाएगी. ये बयान उद्योग मंत्री ने भाजपा के संकल्प पत्र की जानकारी देने के लिए रखे प्रेसवार्ता मे कही.

प्रेसवार्ता के दौरान उद्योग मंत्री ने विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस द्वारा किये वादों के बारे मे कहा की 36 वादे किये थे जिसमे एक भी पूरा नहीं हुआ. फिर चुनाव की बारी आई है तो कांग्रेस फिर से झूठ का पुलिंदा लेकर आ गई है। अब कांग्रेस कह रही है की हर महिला को सालाना 1 लाख देगी, जब इनकी सरकार थी तब तो कांग्रेस ने दिया नही अब क्या कोयले और चावल मे भ्रष्टाचार का पैसा से कांग्रेस राशि देगी। कांग्रेस का एक ही काम है, झूठ बोलो और लूट खसोट करो।

एक सवाल के जवाब में मंत्री श्री देवांगन ने कहा की कांग्रेस की हार की वजह से मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। कांग्रेस के नेता क्या कह रहे है, क्या बोल रहे हैं ये उनको भी नही पता होता।

संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी बताते उन्होंने कहा की 76 पेज का ये घोषणा पत्र भारत का इतिहास बनेगा। पिछले 10 सालों में जो संकल्प थे वो हमारी सरकार ने पूरा किया है। हमारे संकल्प पत्र से 24 करोड़ लोग देश में गरीबी रेखा से बाहर आए है। हमने सबको आयुष्मान योजना का सुविधा दिया। इससे लोगों को 5 लाख की मुफ्त इलाज में बहुत बड़ी राहत मिली। हमने घर-घर बिजली पहुंचाया, पानी पहुंचाया अब हमारी सरकार पाइप से घर-घर गैस पहुंचाएगी। इसका लाभ कोरबा को भी मिलेगा। घर-घर सोलर पैनल लगाया जाएगा। 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान निधि योजना का लाभ दिया गया है। आगे भी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सबको मिलेगा। आजादी के अमृत काल का यह प्रथम चुनाव है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत को लेकर यह चुनाव हो रहा है। यह संकल्प पत्र हर प्रकार की सुरक्षा की गारंटी देता है। संकल्प पत्र नए और श्रेष्ट भारत का ब्लू प्रिंट है।