कोरबा में चलने के लिए जगह नहीं और लोग सड़क पर अनियमित रूप से वाहनों को जहां-तहां कर रहे खड़ी यातायात पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ की कार्यवाही

कोरबा में चलने के लिए जगह नहीं और लोग सड़क पर अनियमित रूप से वाहनों को जहां-तहां कर रहे खड़ी यातायात पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ की कार्यवाही
कोरबा में भारी बड़ी जनसंख्या की वजह से बढ़ता यातायात दवाब कोरबा की सड़कों पर साफ देखा जा सकता है ।वहीं शहर की सड़कों की चौड़ाई आज कई दशकों से जस के तस हैं। ऐसे में शहर के ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। ट्रैफिक पुलिस सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए सड़क पर खड़े वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही भी कर रही है। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को पाम मॉल के सामने बेहतरीब ढंग से पार्क किए गए दुपहिया वाहनों को जप्त कर कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस द्वारा इसके पूर्व सड़क किनारे वाहनों को पार्किंग नहीं करने समझाइश भी दी गई थी। बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे थे जिसके बाद इस तरह की कार्यवाही की गई आपको बता दे पाम मॉल के भीतर पर्याप्त रूप से सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है बावजूद इसके लोग मॉल के सामने ही अपनी वहां खड़ी कर देते हैं ऐसे में यातायात पुलिस ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी ।