#छत्तीसगढ़ #भारत

शान से फहराया तिरंगा सिंधी समाज ने। कोरबा।

शान से फहराया तिरंगा सिंधी समाज ने।
कोरबा।

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा द्वारा देशभक्ति भाव से मनाया गया ,कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के अध्यक्ष श्री किशन चंद दावड़ा जी ने सिंधु भवन रानी रोड कोरबा में भारत माता की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया एवं झंडा फहराया उपरांत सिंधु महिला मंडल द्वारा राष्ट्र गान गाया।


कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट सचिव नरेश जगवानी ने किया। चित्र संकलन सह सचिव ओमप्रकाश गनवानी ने किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री किशन चंद दावड़ा, जनसंपर्क अधिकारी
श्री आनंदराम बुधवानी, मीडिया प्रभारी श्री सुरेश चंद्र रोहरा, श्री नंदलाल लालवानी ने उद्बबोधन दिया।
महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमति मीत रोहरा एवं सदस्याओं ने देशभक्ति गीत के माध्यम से अपने भाव प्रगट किये।
कार्यक्रम में सभी सहयोगी संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
रमेश जग्यासी,राजकुमार गनवानी, रूपेश मलानी, मनोज तेजवानी, सुरेश विधवानी ने अपना योगदान प्रदान किया