युवा व्यवसाई व रेल संघर्ष समिति कोरबा के सदस्य अंकित सावलानी ने सरकार का जताया आभार
युवा व्यवसाई व रेल संघर्ष समिति कोरबा के सदस्य अंकित सावलानी ने सरकार का जताया आभार


युवा व्यवसाई व रेल संघर्ष समिति कोरबा के सदस्य अंकित सावलानी में बताया की छत्तीसगढ़ वितीय बजट काफ़ी हद तक संतुष्टि जनक है कुछ विशेष उम्मीद लंबे समय से पूरी नहीं हो रही जिसमे कोरबा को अलग से कोई फण्ड की सौग़ात नहीं मिली कोरबा का विकास लंबे समय से थम सा गया है इलेक्ट्रिक गाड़ी को बढ़ावा देने हेतु राज्य द्वारा सब्सिडी बढ़ाना चाहिए,कोरबा में हवाई सेवा को शुरू करने बड़े फण्ड की आवश्यकता है,सतरेंगा व बुका को जोड़ कर राष्ट्रीय वाटर पार्क के तर्ज पर बनाया जाना चाहिए इससे पर्यटकों के बीच कोरबा छत्तीसगढ़ का विकास होगा,व्यसाय को कम दर पर लोन की सुविधा ताकि व्यवसायी अपने व्यवसाय का विकास कर सके,60 वर्ष से ऊपर के व्यवसायों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेंशन योजना (एक नया व्यवसाय अपने जीवन की लगभग 20-30 वर्ष तक आय सरकार को देता है तो सरकार द्वारा पेंशन की उम्मीद व्यापारी का हक है)
युवाओं के लिए भरपूर सुविधाएं सरकार द्वारा बजट में दी गई है,महिलों के लिए इस वर्ष भी अनेक सुविधाएं दी गई है वही किसानो के लिए काफ़ी बड़ी राहत बजट में है।
































































































































































































































































































































































































































