#इंडस्ट्रीज #छत्तीसगढ़ #रोजगार

एसडीएम ने कुसमुंडा क्षेत्र के 14 नंबर डंप का निरीक्षण, 400 परिवारों को यहां दिया जाएगा बसावट

एसडीएम ने कुसमुंडा क्षेत्र के 14 नंबर डंप का निरीक्षण, 400 परिवारों को यहां दिया जाएगा बसावट

(blueink.in) कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान क्षेत्र अंतर्गत सर्वमंगला 14 नंबर डंपिंग से लगे मैदान में खदान प्रभावित ग्रामीणों को बसावट देने की तैयारी अंतिम चरण पर है। कटघोरा एसडीएम ने आज बसावट क्षेत्र का निरीक्षण किया। आने वाले दो हफ्तों में यहां जटराज ग्राम के ग्रामीणों को बसाना शुरू कर दिया जाएगा। यहां लगभग 400 परिवारों की बसाया जाना है। एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा यहां ग्रामीणों के लिए सर्वसुविधा युक्त बसावट प्रस्तावित है। यहां पर डाम्पिंग को बराबर कर ग्रामीणों को भूमि उपलब्ध कराने बीते वर्ष से कार्य चल रहा है। प्लाट काटकर गिट्टी बिछाते हुए सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया। एसईसीएल की विभागीय बिजली भी यहां कार्यस्थल तक पहुंच गई है जिससे पानी इत्यादि हेतु बोर भी लगाए जा रहे हैं।

आज़ शुक्रवार को कटघोरा एडीएम रोहित सिंह 14 नंबर डंपिंग पहुंचे उन्होंने बसावट स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि आने वाले लगभग 2 हफ्तों में यहां जटराज ग्राम के ग्रामीणों को बसाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कुसमुंडा क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण नहीं होने की वजह से कोल उत्पादन में कमी दर्ज की गई है,अब जिस तरह से सर्वमंगला और ग्राम खमरिया में बसावट हेतु जमीन में बसावट की तैयारियों में तेजी आई है,आने वाले दिनों में चंद्रनगर जटराज, पाली पड़निया, खोडरी ग्राम में खदान विस्तार होगा और कोयला उत्पादन में तेजी आयेगी।