**कोरबा रेल कनेक्टिविटी को लेकर विधायक से मिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स व रेल संघर्ष समिति कोरबा का प्रतिनिधिमंडल**

**कोरबा रेल कनेक्टिविटी को लेकर विधायक से मिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स व रेल संघर्ष समिति कोरबा का प्रतिनिधिमंडल**
(Blueink.in) कोरबा – कोरबा शहर की रेल सुविधाओं में सुधार और नई ट्रेन कनेक्टिविटी की मांग को लेकर आज *चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान अध्यक्ष व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी **योगेश जैन (पप्पू जैन)**, महामंत्री पद के प्रत्याशी **नरेंद्र अग्रवाल** तथा
रेल संघर्ष समिति के सदस्य **रामकिशन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और अंकित सावलानी** कोरबा विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री **लखनलाल देवांगन** से सौजन्य भेंट की।
इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने कोरबा से देश के प्रमुख शहरों के लिए सीमित रेल कनेक्टिविटी पर चिंता जताई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कोरबा जैसे औद्योगिक एवं वाणिज्यिक नगर के लिए वर्तमान रेल सेवाएं अपर्याप्त हैं, जिससे यात्रियो, व्यापारियों, छात्रो व मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
कोरबा विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री,श्री लखनलाल देवांगन ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के महाप्रबंधक से बात कर कोरबा की ट्रेन सुविधाओं में सुधार के लिए ध्यान देने को कहा। साथ ही, उन्होंने इस संबंध में महाप्रबंधक को एक पत्र भी प्रेषित किया है जिसमें कोरबा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की आवश्यता व कोरबा की जानता को हो रही रेल असुविधाओं को पत्र में लिखा है इसका निदान देने की बात कही गई है।
साथ ही मंत्री जी से महाप्रबंधक जबलपुर को पत्र लिख कर कहा की कोरबा कई सालों से जबलपुर व आस पास से शहरों से सीधे नहीं जुड़ पाया है
अतः यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से जबलपुर कोरबा एक्सप्रेस चलाई जानी चाहिए
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा व्यक्त की कि कोरबा की जनता को शीघ्र ही बेहतर रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा।