#छत्तीसगढ़ #दंडकारण्य #धर्म #पुलिस

कोरबा: चर्च पर हमले से आक्रोशित मसीह समाज ने घेरा थाना, विरोधियों के ऊपर FIR दर्ज

कोरबा: चर्च पर हमले से आक्रोशित मसीह समाज ने घेरा थाना, विरोधियों के ऊपर FIR दर्ज

कोरबा: मसीही समाज के लोगों ने रविवार को बालको थाना का घेराव कर दिया और विरोधियों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख पुलिस को चर्च विरोधियों के ऊपर FIR दर्ज़ करना पड़ा।

बता दें, बीते रविवार को बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत पास्टर रॉबर्ट जॉर्ज जी की कलीसिया में प्रार्थना-आराधना के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा पास्टर व उनके भाई को थाने ले जाने एवं उनके ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने की जानकारी मिली।

मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल मसीह समाज के विश्वासी और पदाधिकारी बालको थाने पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के समक्ष पीड़ित पक्ष की बात रखी। और लगातार हो रहे साताव का विरोध किया।

थाने में दोनों पक्षों की मौजूदगी से माहौल और भी गरमा गया, जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने कुछ विश्वासियों के ऊपर थाना परिसर में ही हमला बोल दिया। तत्पश्चात मामला और गरमा गया। जिसके बाद मसीह समाज के लोगों ने FIR की मांग को लेकर थाने में हंगामा शुरू कर दिया और विरोधियों के ऊपर FIR दर्ज करने के लिए अड़ गए।
नतीजतन, चर्च में घुस कर हंगामा करने वालों 15 लोगों के विरुद्ध पुलिस को FIR दर्ज करना पड़ा।

मसीही संगठन के अध्यक्ष श्री विजय मेश्राम ने कहा कि, राज्य में मसीही सताव बढ़ रहा है। असामाजिक तत्व के लोग खुलेआम चर्च में घुसकर मारपीट कर रहे हैं, हम धन्यवाद देते हैं कोरबा पुलिस का जिन्होंने इस मामले में कार्यवाही की, वरना राज्य में तो खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। पुलिस बिना जांच के ही मसीहजनों के ऊपर एकतरफा कार्यवाही कर रही है

लेकिन ऐसा ही चलता रहा तो मसीह समाज पूरे राज्य में एक बड़ा आंदोलन करेगा, जिसके लिए प्रशासन तैयार हो जाएं।