जिले के 3350 किसानों को मिला रबी वर्ष 2024-25 के फसल बीमा की 5.12 करोड़ की क्लेम राशि
जिले के 3350 किसानों को मिला रबी वर्ष 2024-25 के फसल बीमा की 5.12 करोड़ की क्लेम राशि





(Blueink,in)बालोद, 18 अगस्त 2025
मौसम रबी वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा की क्लेम राशि 11 अगस्त 2025 को किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से राजस्थान के झूनझूनू जिले से राष्ट्रव्यापी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्रणाली से बालोद जिले के 3350 किसानों के खाते में 5.12 करोड़ रूपये की राशि का अंतरण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के कृषकगण शामिल हुए।
कृषि विभाग के उप संचालक द्वारा जिले के सभी ऋणी एवं अऋणी किसानों से मौसम खरीफ वर्ष 2025 में बोये गये अधिसूचित फसलों का अधिक से अधिक रकबे का बीमा कराकर इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपील की गई है।
क्रमांक/513/ठाकुर
–00–






































































































































































































































































































































































































