#खेल #छत्तीसगढ़ #भारत #मनोरंजन #शिक्षा

*नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ड्रेगन मार्शल आर्ट के बॉक्सर्स ने जीता 07 स्वर्ण, 04रजत एवं 05 कांस्य पदक*

*नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ड्रेगन मार्शल आर्ट के बॉक्सर्स ने जीता 07 स्वर्ण, 04रजत एवं 05 कांस्य पदक*

(Blueink.in)थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित नेशनल थाई बॉक्सिंग कैडेट, सब जूनियर , जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता बनारस (वाराणसी) जो कि दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त तक सनबीम स्कूल वाराणसी में आयोजित होगी । जिसमें सभी राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ी इस प्रतियोगता में भाग ले रहे है ।जिसमें पंजाब, दिल्ली , हरियाणा , महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ की टीम इसमें भाग ले रही है । जिसमें छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दीपक प्रसाद के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ से कुल 91 खिलाड़ी, 10 ऑफिसियल,01 रिप्रेजेंटेटिव, 01 टीम कोच और 01 टीम मैनेजर इसमें शामिल थे ।
जिसमें कोरबा जिले के ड्रैगन मार्शल आर्ट एकेडमी से कुल 10 बॉक्सर्स 04 ऑफिसियल की टीम ने इसमें भाग लिया । जिसमें रजल चक्रवती 28kg कांस्य पदक ,आयुष उरांव 32 kg स्वर्ण पदक,अथर्व शर्मा – 48 kg कांस्य पदक,हर्ष यादव 50kg स्वर्ण पदक,शेन एलेक्स 55kg रजत पदक,आराध्या श्रीवास 63kg स्वर्ण पदक हर्षिता केवट 30kg स्वर्ण पदक,सामद्रिता चक्रवर्ती 55kg रजत पदक,दीपक रोहिदास 52kg स्वर्ण/ कांस्य पदक अनुज अग्रवाल 58kg रजत पदक,अभय यशवर्धन 55kg कांस्य पदक निखिल 72kg रजत पदक अभिषेक तिवारी+85 kg स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं ऑफिसियल में नेशनल रेफरी का डिप्लोमा का डिग्री हार्दिक दुरेजा, एम डी आरिफ, अनुज अग्रवाल,मुस्कान जायसवाल को मिला और साथ ही मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सभी रेफरी को सम्मानित किया ।जिसमें छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।जिसमें छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक प्रसाद, सचिव राजेश कुमार, टीम कोच महेश देवांगन, टीम मैनेजर रविंद्र साहू ,संदीप शाह आदि सभी वहां पर उपस्थित थे।

इस उपलब्धि पर ड्रेगन मार्शल आर्ट एकेडमी के डायरेक्टर एवं हेड कोच अजीत शर्मा , जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन ,जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी दीनू पटेल, सहायक जिला अधिकारी रामकृपाल साहू , प्राचार्या स्मिता वी नायर जैन पब्लिक स्कूल कोरबा, सिद्धार्थ रजवाड़े ( COO) छ.ग उपाध्यक्ष कराते/ कूड़ो संघ अविनाश बंजारे , प्रेम राज बंजारे, कोच ईश्वर दास, कोच शुभम प्रजापति , हॉकी कोच गोपाल दास महंत,देव आशीष ,राजेश्वरी लहरें , फ्रांसिस कुजूर, अमन टोप्पो आदि सभी ने सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

भवदीय
अजीत कुमार शर्मा
सचिव
जिला थाई बॉक्सिंग संघ कोरबा