ग्राम पंचायत तिलकेजा में संचलित उचित मूल्य की दुकान का भौतिक सत्यपन हेतू कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
ग्राम पंचायत तिलकेजा में संचलित उचित मूल्य की दुकान का भौतिक सत्यपन हेतू कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

देरी से चावल मिलने पर ग्रामीण परेशान


(Blueink.in)ग्राम कलमिभाठा व ग्राम पंचायत तिलकेजा के आमापाली मे संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मे सही समय पर चावल नहीं मिलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है उनके क्षेत्र मे संचालित दुकानों मे समय पर चावल नहीं मिलता है जिससे अन्य क्षेत्रों मे संचालित दुकानों से चावल लेना पड़ रहा । जो समस्या का करण बना हुआ है प्रभावित ग्रामीणों ने देरी से चावल मिलने के कारणों की जाँच व जल्द से जल्द निराकरण की मांग की है ।
































































































































































































































































































































































































































