नमो नारायणी समिति के 3100 दादी भक्त महिलाएं साथ ही पुरुष एवं बच्चो के द्वारा किया जायेगा मंगल पाठ
नमो नारायणी समिति के 3100 दादी भक्त महिलाएं साथ ही पुरुष एवं बच्चो के द्वारा किया जायेगा मंगल पाठ
( blueink.In)कोरबा:- नमो नारायणी समिति कोरबा के तत्वावधान में 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को 39 वां अंतरराष्ट्रीय मंगलपाठ और भजनोत्सव का आयोजन जश्न रिसोर्ट राताखार कोरबा में आयोजित किया जा रहा है जिससे भारत के विभिन्न राज्यों से आएं दादी भक्तों का भी सानिध्य प्राप्त होगा
उक्त कार्यक्रम के तहत 27 दिसंबर शनिवार को सुबह 9 बजे श्री पंचदेव मंदिर पुराना बस स्टैंड कोरबा से शोभा यात्रा एवं पालकी यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें 651 मनोकामना निशान एवं 151 कलश के साथ उक्त शोभा यात्रा पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, सुनालिया ज्वेलर्स होते हुए जश्न रिसोर्ट पहुंचेगी तत्पश्चात शाम 4 बजे से श्री तेजस राणा जी, मनोज शर्मा, प्रियंका गुप्ता, अपर्णा अग्रवाल के सुमधुर स्वरों के साथ दादी के गुणगानों की भजनसंध्या का आयोजन किया गया है
28 दिसंबर रविवार को 3100 दादी भक्त महिलाओं, पुरषों बच्चों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक एवं मंगल पाठ वाचक केशव-सौरभ मधुकर के साथ संगीत मय मंगलपाठ का वाचन किया जावेगा मंगल पाठ के दौरान भक्तों द्वारा सवमणी एवं 56 भोग अर्पित किया जाएगा मंगल पाठ के साथ साथ विभिन्न आकर्षक झांकी, चुनरी समर्पण तथा 12 महिनों के त्योहार का प्रतिकात्मक रूप से प्रस्तुति दी जावेगी
मंगलपाठ हेतु 501/-, दादी का खजाना 101/-, सवामणी 5100/- एवं छप्पन भोग हेतु 7100/- रूप का प्रतिकात्मक सहयोग राशि रखी गई है
उक्त 39 वां अंतरराष्ट्रीय मंगलपाठ और भजनोत्सव कार्यक्रम में कलकत्ता, दिल्ली, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़ रायपुर, अम्बिकापुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, भाटापारा, खरसिया, नैला अकलतरा मनेन्द्रगढ़ जगहों से दादी भक्तों की उपस्थिति सुनिश्चित हो चुकी है
सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान बहार से आने वाले दादी भक्तों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था नमो नारायणी समिति द्वारा रखी गई है
विस्तृत जानकारी के लिए 9425532123,9893907585,7389912761,9827180908 पर सम्पर्क कर सकते हैं
































































































































































































































































































































































































































