घर मे रखे सोफे के भीतर फन फैला कर बैठा था जहरीला कोबरा

घर मे रखे सोफे के भीतर फन फैला कर बैठा था जहरीला कोबरा
कल देर रात वार्ड नं 16 के सरई पारा कोहडिया में चिरंजीव साहू के घर के अंदर सोफे में इंडियन स्पेक्टिकाल्ड कोबरा भारतीय नाग घुस गया जिसके कारण घर वाले बहुत डरे हुए थे उनके द्वारा देरी न करते हुए (आर सी आर एस) रेप्टाइल केयर रेस्क्यू सोसाइटी के अध्यक्ष अविनाश यादव जी को फोन करके सूचना दी अविनाश यादव जी द्वारा देरी न करते हुए अपने संस्था के सदस्य अतुल सोनी को तुरंत उनके घर भेजा फिर अतुल सोनी द्वारा साप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया ।
और अतुल सोनी द्वारा बताया की भीसन गर्मी के कारण ठंडी जगह के लिए साप घरों में आ जाते है अगर किसी को भी उसके कारण सर्प दंश होता है तो वह झाड़ फूंक वा बैगा के चक्कर में न पड़े उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल जाए
अविनाश यादव 9827917848. अतुल सोनी 7000544421