#छत्तीसगढ़

हेलीपैड हनुमान मंदिर के समीप मिला 5 फीट का नाग सर्पमित्र द्वारा सफल तरीके से रेस्कू कर जंगल मे छोड़ा

हेलीपैड हनुमान मंदिर के समीप मिला 5 फीट का नाग सर्पमित्र द्वारा सफल तरीके से रेस्कू कर जंगल मे छोड़ा

(Blueink.in) हेलीपैड हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर बैठा मिला जहरीला नाग, उमेश यादव अतुल सोनी ने किया सफल रेस्क्यू कोरबा जिले में एक बार फिर से सर्पमित्र(RCRS) के टीम ने अपने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बड़े हादसे को टाल दिया। यह घटना गुरुवार की रात हनुमान मंदिर (हेलीपैड) क्षेत्र की है, जहां मंदिर के मुख्य द्वार पर एक 5 फिट का जहरीला नाग आकर बैठ गया
मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु सांप को देखकर घबरा गए अफरा तफरी का माहौल बन गया और तुरंत इसकी सूचना संस्था (आरसीआरएस)को दी। अतुल सोनी और उमेश यादव मौके पर तुरंत पहुंचे और बिना किसी देरी के सुरक्षित तरीके से जहरीले सांप को रेस्क्यू कर लिया। नाग को पकड़ने के बाद उसे जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया स्थानीय लोगों ने सर्पमित्रों के इस कार्य की सराहना की और उनका आभार जताया। यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि अगर सांप दिखाई दे तो घबराने या उसे मारने की बजाय सर्पमित्रों को सूचना देना सबसे सुरक्षित विकल्प है।