#छत्तीसगढ़ #धर्म

धर्मांतरण का झूठा आरोप लगाकर चर्च कार्यक्रमों को रोकने का प्रयास, मसीहियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

धर्मांतरण का झूठा आरोप लगाकर चर्च कार्यक्रमों को रोकने का प्रयास, मसीहियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 


(Blueink.in) कोरबा: आज़ाद भारत में सभी धर्मों और धार्मिक पंथों को समान अधिकार मिले हैं। सभी को अपने धर्मों, धार्मिक विचारधाराओं और धर्म पर आधारित पंथों को अपना-अपना उपदेश देने और अभिव्यक्त करने का मौलिक अधिकार दिया गया है। वहीं क्रिस्चन समाज जो कि भारत देश में अल्पसंख्यकों में आते हैं। कहा जाता है कि क्रिश्चन समुदाय बहुत ही पुराना समुदाय है। यीशु मसीह के जन्म के बाद उनके चेलों के द्वारा मसीह का प्रचार करने से लेकर अब तक चर्च के पास्टर के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाता है। जहाँ एक तरफ़ क्रिश्चियन समुदाय का मानना है कि लोग हृदय परिवर्तन करके यीशु को अपनाते हैं उनके वचनों को अपनाते हैं और अपना जीवन बदलते हैं। वहीं दूसरी ओर कई हिंदू संगठन के द्वारा बार-बार धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया जाता है। जिसमें कई बार बजरंग दल द्वारा चर्च में घुसकर मारपीट करना तोड़फोड़ करना कई घटनाएँ शामिल है। इसी बीच कोरबा के कई ग्रामीण क्षेत्र में जहाँ लोगों ने यीशु मसीह को अपना जीवन दिया है रविवारीय आराधना करते हैं जिसमें कुछ संगठन द्वारा कई बार मारपीट और रोक-टोक किया जाता है।

कोरबा चर्च वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रेव.सीमा गोस्वामी का कहना है कि बीते दिनों ग्रामीण क्षेत्र में क्रिश्चियन परिवार के लोग जन्मदिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे जिसमें संगठन वादी लोग घुसकर नारे लगाने लगे और मारपीट करने लगे की धर्म परिवर्तन कराते हो, ऐसे ही बीते दिनों ओपन थियेटर घंटाघर में जो सभा का आयोजन किया गया था मसीह समाज के द्वारा उसे भी बजरंग दल के द्वारा एक लेटर देने के बाद कलेक्टर के द्वारा मीटिंग कैंसिल कर दी गई। मसीही समाज के द्वारा कहीं भी मीटिंग कराते हैं या अपने परिवार में ख़ुशी मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं तो भी इस संगठन के लोग उस माहौल में घुसकर गुंडागर्दी करते हैं।

सचिव दान ने कहा कि हम मसीह समाज शांतिप्रिय काम चाहते हैं हम किसी का भी धर्म परिवर्तन नहीं कराते हैं।
और मसीही समाज ने आज नारा लगाया कि मसीही को सताना बंद करो बंद करो, गुंडागर्दी बंद करो बंद करो, चर्च में तोड़फोड़ करना बंद करो बंद करो, चर्चों में घुसकर मारपीट करना बंद करो बंद करो।
इस सभी बातों को देखते हुए कोरबा चर्च वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने का कार्य हुआ जहाँ पर कलेक्टर के द्वारा तहसीलदार को भेज कर मामले का संज्ञान लेने को कहा गया तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मसीही समाज के सभी पदाधिकारी पास्टर एवं विश्वासी ने बजरंग दल के नेता राणा मुखर्जी जिसका हाथ इन सभी कार्यों में है के खिलाफ कार्यवाही की माँग की गई।
तहसीलदार के तरफ़ से भी प्रशासन का उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।