#छत्तीसगढ़

बांकीमोंगरा क्षेत्र में कोयला लोड ट्रेलर पलटा खेत में , पहिये में दबकर चालक की मौत ।

बांकीमोंगरा क्षेत्र में कोयला लोड ट्रेलर पलटा खेत में , पहिये में दबकर चालक की मौत

 

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आया है एक ट्रक क्रमांक CG-12-AV -2160 सड़क किनारे खेत में पटल गई जहां चालक कि पहिये के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । पुरा मामला इस प्रकार है कि बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जवाली खोलार नाला पुल के पास ट्रेलर चालक कुंदन कुमार बीती रात में अपने वाहन खड़ा कर सो गया जिसके बाद आज शनिवार कि सुबह चालक कुंदन कुमार ट्रेलर को बिलासपुर की ओर जाने के लिए स्टार्ट किया और आगे बढ़ने का प्रयास किया इस दौरान ट्रेलर पीछे की ढुलने लगा , चालक ने ब्रेक लगाना चाहा लेकिन ट्रेलर अनियंत्रित होकर खेत में पटल गई । वहीं ट्रेलर चालक ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेलर से कुदा मगर ठिक उसी समय ट्रेलर भी पलट गई और मृतक कुंदन कुमार पहिये के नीचे दब गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई । इधर घटना की सुचना आसपास के लोगों के द्वारा ट्रेलर मालिक व बांकीमोंगरा पुलिस को सुचना दिया गया । सुचना मिलते ही ट्रेलर मालिक व बांकीमोंगरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया । मृतक का नाम कुंदन कुमार पिता विजय राम उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी झाझाजमोई बिहार का बताया जा रहा है । वहीं ट्रेलर के.के. इन्टरप्राइजेस कंपनी का है वाहन मालिक रितेश रंजन । कोयला लोड ट्रेलर दीपका से बिलासपुर की ओर जा रहा था । वहीं दुर्घटनाकारित ट्रेलर को उठाने आया क्रेन भी पुल के नीचे पलटते – पलटते बच गया । इस तरह की घटना होने का मुख्य कारण है सड़क जर्जर होना पिछले तीन – चार सालों से पुल बनाया जा रहा है मगर अभी भी पुल अधुरा है और पुराने पुल व सड़क काफी जर्जर हो चुका है जिससे आये दिन इस तरह की हादसे होते रहते हैं ।