#छत्तीसगढ़

दर्री पुलिस ने पकड़ा डीजल चोर, बड़ी मात्रा में डीजल भी जब्त

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र में पुलिस ने डीजल चोर को चोरी के डीजल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से यह काम कर रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे पुलिस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

इस तरह पकड़ा में आया आरोपी :

इस मामले में शेख अयातुल्ला खुमैनी पिता इनायतुल्ला उम्र 24 वर्ष ने शिकायत की थी।

जिसने बताया कि एनटीपीसी कालोनी के पीछे सिद्धी वाटिका दर्री में रहता हू। विशाल लोजिस्टीक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में सुपरवाईजर का काम करता हूं 03 मार्च को कंपनी के हाईवा ट्रक क्रमांक CG04NV1497 से करीबन 20 लीटर डीजल चोरी होने की सूचना दिया थाना दर्री को दिया जिस पर सूचना पर थाना दर्री मे अपराध क्रमांक 77/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सिदार्थ तिवारी (भा.पु.से.) को दी गई। जिनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना दौरान कंपनी के हाईवा वाहन क्रमांक CG04NV1497 में 03/03/2024 को कंपनी के केम्प कार्यालय गोपालपुर से 50 लीटर डीजल डालकर ड्राइवर मंजेश सिंह को केम्प से सीपेट स्याहीमुड़ी दर्री जाने रवाना किया था। विवेचना के दौरान ड्राइवर मंजेश सिंह से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया।

चोरी किए डीजल को सिटी बस के ड्राइवर राजेश राजपूत को बेचना भी बताया।ब राजेश को तलब कर उसके निशानदेही पर डीजल को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध विधिवत करवाई किया गया।