मानिकपुर पोखरी के समीप लावारिस अवस्था में मिली 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाश

मानिकपुर पोखरी के समीप लावारिस अवस्था में मिली 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाश
कोतवाली कोबरा 01
CG 03 7198
इवेंट नंबर KRB/06
दिनांक 19/12/2024
घटना स्थल :- थाना कोतवाली चौकी मानिकपुर, मानिकपुर इमलीडुग्गू बाईपास रोड
ERV स्टाप C/166 Tipendra तंवर
चालक संदीप रात्रे
विवरण
C4 रायपुर से सूचना मिला की एक व्यक्ति एक बुजुर्ग व्यक्ति जो 55 वर्ष का है जो मानिकपुर इमलीडुग्गू बाईपास पर पोखरी गड्ढा में गिरा है बेहोश है बताया जिसपर 112 की स्टॉप द्वारा देरी ना करते हुए तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे जहां बुजुर्ग आदमी गड्ढा में गिरा था जिसे गड्ढा से ऊपर लाने की कोशिश किया जो बिना स्टेचर के ऊपर लाते नहीं बन रहा था बाद 108 की स्टॉप आने पर स्टेचर से उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को स्टेचर पर लिटाकर कड़ी मशक्कत कर ऊपर रोड पर लाया बाद 108 से उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के इलाज हेतु जिला हॉस्पिटल कोरबा रवाना किया