CSEB HOSPITAL के स्टोर रूम में घुसा धामिन सांप
CSEB HOSPITAL के स्टोर रूम में घुसा धामिन सांप
कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा अस्पताल के स्टोर रूम में अलमारी के नीचे 9फिट धामिन सांप की खबर होने से हड़कंप मच गया वहां के कर्मचारी के द्वारा सर्प पकड़ने वाली संस्था आर. सी. आर. एस के अध्यक्ष अविनाश यादव को इसकी सूचना दी गई उन्होंने देरी न करते हुए अपने संस्था के सदस्य लोकेश चौहान और उमेश यादव को भेजा सर्प मित्रों ने बताया
कि इसे इंग्लिश में रेट स्नेक कहा जाता हैं हिंदी में धामिन और ये बिल्कुल भी जहरीला नहीं होता और कभी भी सर्प दंड होने पर झाड़ फूंक बैगा के चक्कर में न पड़े उपचार के लिए सरकारी अस्पताल जाएं
सांप को सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया..
हेल्पलाइन नम्बर 9827917848,9399147561
9977764220,7389591440







































































































































































































































































































































































































