#छत्तीसगढ़ #समाज

इमली डुग्ग सीतामढ़ी के दुर्गा पूजा एवं दशहरा के नई समिति की बैठक में युवा वर्ग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ बाकी पद एवं सदस्य का गठन हुआ

इमली डुग्ग सीतामढ़ी के दुर्गा पूजा एवं दशहरा के नई समिति की बैठक में युवा वर्ग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ बाकी पद एवं सदस्य का गठन हुआ

(Blueink.in)कोरबा इमली डुग्गू सीतामढ़ी वार्ड क्रमांक 10 के क्षेत्र में नई समिति की बैठक हुई जिसमें युवा वर्ग के अध्यक्ष पद हेतु दउवा यादव ( सूर्या) को चुना गया दउवा यादव की सूझबूझ और समझदारी को देखते हुए और किसी भी काम में हमेशा आगे रहकर हर काम को अपना समझ कर वार्ड वासियों के लिए हमेशा तत्परता से काम करते देख देख वार्ड वास योर नेम अध्यक्ष पद का कमान दउवा यादव को दिया ताकि दुर्गा पूजा एवं दशहरा जैसे कई अन्य पर्व में अपनी सहभागिता निभा सके दवा यादव के द्वारा वार्ड वासियों को अध्यक्ष पद चुन्ने हेतु दिल से धन्यवाद दिया और कहा की किसी भी कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहुंगा