#छत्तीसगढ़ #पुलिस

Korba Breking- पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को चंद घंटे में बरामद किया परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया चेहरे पर लौटी मुस्कान..

Korba Breking- पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को चंद घंटे में बरामद किया परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया चेहरे पर लौटी मुस्कान..

कोरबा जिले में तैनात सउनि मनोज राठौर एवं उनकी टीम के एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार लापता 8 साल की बच्ची को चंद घंटो के भीतर कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला। जब बच्चे को परिजनों को सौंपा तो इसके बाद से वह लगातार पुलिस टीम को बार-बार थैंक्स और शुक्रिया कहते रहे। सउनि मनोज राठौर ने बताया कि सोनालिया चौक के पास अपने परिजन से बिछर गई थी, यह बच्ची अपना पता कुसमुंडा आदर्श नगर बता रही थी। पूछताछ के बाद लापता बच्ची के परिजन यानी चाचा को सोपा गया है।