कोरबा मसीह समाज के द्वारा बहुत बड़ा कार्यक्रम रखा गया रक्तदान जीवन दान जिसमें युवक और युवातियों ने लिया हिस्सा

कोरबा मसीह समाज के द्वारा बहुत बड़ा कार्यक्रम रखा गया रक्तदान जीवन दान जिसमें युवक और युवातियों ने लिया हिस्सा
( Blue ink.in ) कोरबा K C W A S के तत्वाधान में कोरबा जिला अस्पताल में मसीह समाज के द्वारा बहुत बड़ा कार्यक्रम रखा गया रक्तदान जीवन दान जिसमें मसीह समाज के युवक और युति रक्तदान देने के लिए भाग लिए जिसमें बहुत से मसीह समाज के
नौजवान भाग लिए जो की कोरबा जिला अस्पताल में जाकर मसीह समाज के द्वारा सराहनीय
है । ताकि आने वाले समय में जरूरतमंद को जीवन दान मिल सके । K C W A S के तत्वाधान में आयोजित youth wing के
जवानों ने सराहनीय कदम उठाए।
जिसमें ग्राम बरपाली से 30 किलो मीटर दूरी से जा कर स्माइल कुमार उम्र 21 वर्ष इस जवान ने अपनी पहली बार रक्त दान कर
रक्त वीर होनेका परिचय दिया है।
कोरबा मसीह समाज के द्वारा यह कदम उठाया गया कि जरूरत मन्द लोगों को निः शुल्क ब्लड मुहैया कराया जा सके।