बाइक के टायर में घुस कर बैठा था जहरीला करैत सॉप

बाइक के टायर में घुस कर बैठा था जहरीला करैत सॉप
कोरबा के मुड़ापार स्थित हेलीपेड में उस वक्त बवाल मच गया जब एक युवक देवाशीष यादव द्वारा अपनी गाड़ी को रख टहलने गया था जब वह अपनी बाइक लेने वापस आया तब देखा कि उसकी बाइक में जहरीले सांप कॉमन करैत(घोड़ा करैत) घुसते दिखा जो की बहुत जहरीला होता है यह अक्सर रात में निकलते हैं और इन्हें साइलेंट किलर स्नेक के नाम से भी जाना जाता हैं जिसकी सूचना तत्काल आरसीआरस संस्था के सदस्य उमेश यादव को दी गई उन्होंने वहां पहुंच सांप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया..