सीतामढ़ी निवासी पूर्णिमा दास बुधवार की दोपहर लगभाग 12 बजे सिगड़ी की आग से झुलस गई।
RAJESH SHARMA / 1 year
Mar 28, 2024
0
1 min read
सीतामढ़ी निवासी पूर्णिमा दास बुधवार की दोपहर लगभाग 12 बजे सिगड़ी की आग से झुलस गई।
पूर्णिमा दास की माता सुमित्रा दास का कहना है कि उसकी बेटी सिगड़ी जलाने के बाद सिगड़ी को घर के अंदर ले जा रही थी । उशी दोरान् सीतामढ़ी निवासी पूर्णिमा दास सिगड़ी की आग से झुलस गई। पूर्णिमा दास की माता सुमित्रा दास का कहना है कि उसकी बेटी सिगड़ी जलाने के बाद सिगड़ी खाना बनाने के लिए घर् के अंदर ले जा रही थी उशी दौरान पूर्णिमा का कपड़ा सिगड़ी की सम्पर्क मे आया ओर उसमे आग लग गई। अचानक आग लग जाने की वजह से वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तब उसकी माता व उसके आसपास के लोग पूर्णिमा की आवाज सुनकर उसकी ओर दौड़े। तब तक पूर्णिमा आग से झुलस चुकी थी तब तक पूर्णिमा के शरीर का दाया हिस्सा पुरी तरह झुलस चुका था फिर परिजनों ने 108कि सहायता से जिला अस्पताल लाया गया जहा उपचार जारी है