अमर शहीद हेमूकालाणी का बलिदान दिवस 21 जनवरी को श्रद्धा भाव से मनायेगा सिंधी समाज।

अमर शहीद हेमूकालाणी का बलिदान दिवस 21 जनवरी को श्रद्धा भाव से मनायेगा सिंधी समाज।
(Blueink.in) भारत को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराने के लिए भारत माता के अनेक सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी। अखंड भारत के सिंध प्रांत के वीर सपूत अमर शहीद हेमूकालाणी ने अल्पायु में हंसते हंसते भारत माता को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों को मां भारती के चरणों में अर्पित कर दिया था।
ऐसे वीर सपूत के 82 वे बलिदान दिवस पर
21 जनवरी 2025 को पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा द्वारा शहीद हेमूकालाणी द्वार सिंधु भवन के पास रानी रोड कोरबा में सुबह 11 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर वीर सपूत को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेगे एवं जीवन परिचय पर उद्बबोधन दिया जावेगा।
पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के अध्यक्ष श्री किशन चंद दावड़ा एवं सचिव नरेश जगवानी ने सर्वसमाज के देशभक्त नागरिकों से आग्रह किया है कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मे अपनी उपस्थिति प्रदान कर वीर सपूत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करे।
धन्यवाद
भवदीय
नरेश कुमार जगवानी
सचिव
पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा।