#छत्तीसगढ़ #परिवहन #पुलिस

सड़क किनारे से ठेला गुमटीयों क़ो निगम ने हटाया

सड़क किनारे से ठेला गुमटीयों क़ो निगम ने हटाया

 

कोरबा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें नगर निगम, आरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक तक सड़क के दोनों तरफ लगे दुकानों को हटाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना और यातायात को सुगम बनाना है।