#छत्तीसगढ़

कोरबा यूनियन के गौ संरक्षण मुद्दे पर उठाई गई आवाज का शहर में असर दिखने लगा है

कोरबा यूनियन के गौ संरक्षण मुद्दे पर उठाई गई आवाज का शहर में असर दिखने लगा है

कोरबा यूनियन के गौ संरक्षण मुद्दे पर उठाई गई आवाज का शहर में असर दिखने लगा है। यूनियन द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद नगर निगम और बालको द्वारा जल्द ही कांजी हाउस चालू करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कोरबा यूनियन ने इस मुद्दे पर तब तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया है जब तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकलता।

कोरबा यूनियन के सदस्य समय-समय पर कांजी हाउस की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे ताकि वहां की स्थिति को सुधारने के प्रयासों की निगरानी की जा सके। इसके साथ ही, यूनियन ने सरकार और प्रशासन से अनुरोध किया है कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को गौशाला खोलने के लिए आवश्यक जमीन या गौठान मुहैया कराई जाए।

यह कदम गौ संरक्षण के प्रति कोरबा यूनियन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यूनियन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई भी संगठन इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेगा और तब तक विरोध जारी रखेगा जब तक गौवंश की सुरक्षा और संरक्षण के लिए ठोस और स्थाई कदम नहीं उठाए जाते। इस पहल से उम्मीद है कि शहर में गौ संरक्षण के लिए सकारात्मक बदलाव आएगा और इस समस्या का दीर्घकालिक समाधान मिल सकेगा।