#छत्तीसगढ़ #दंडकारण्य

7 डेज़ की सरेराह बेइज्जती, वाहन को रगड़ा तो बीच सड़क युवकों ने निकाल दी सारी हेकड़ी

7 डेज़ की सरेराह बेइज्जती, वाहन को रगड़ा तो बीच सड़क युवकों ने निकाल दी सारी हेकड़ी

कोरबा। तो भैया बात ऐसी है कि जब से आकाओं का हाथ सर से उठा है। तब से 7 डेज़ के ग्रह नक्षत्र की दशा बिगड़ चुकी है ।कहते हैं कि आपके कुकर्म कभी भी आपका पीछा नहीं छोड़ते।
कोरबा में कोयला, डीजल और कबाड़ के अवैध कारोबार को संचालित करने में अहम भूमिका निभाने वाले 7 डेज़ शुक्रवार को कोरबा के न्यायालय में एक पेशी अटेंड करने आया था।
पुराने पापों का प्रायश्चित करने के बाद वह कोर्ट से निकला और निजी करणों से टीपी नगर पहुंच गया। जहां उसकी गाड़ी काफी देर तक खड़ी रही। इसके बाद जब वह अपनी गाड़ी को बैक कर रहा था। तब एक सज्जन के वाहन को उसने किनारे से रगड़ दिया।

इतने में स्थानीय युवाओं ने 7 डेज़ को घेर लिया।
प्रेस परिसर के समीप 7 डेज वर्दी में नहीं था और वर्तमान में वह कोयलांचल में पदस्थ भी नहीं है।
युवकों ने बीच सड़क पर उसकी सारी हेकड़ी निकाल दी। कभी खुद से सीनियर टीआई को निर्देशित करने वाला 7 डेज़ आज बीच सड़क पर खुद को बेहद असहाय महसूस कर रहा था।
युवकों से उसे खूब खरी खोटी सुनाई। सड़क पर उसकी जमकर फजीहत हुई। 7 डेज इधर-उधर देख रहा था। युवकों ने उसे पहचान लिया और यहां तक कह दिया की “वर्दी में नहीं हो, कुछ तो शर्म करो”

7 डेज़ पूरे वाक्ये के दौरान कहता रहा की मेरी कोई गलती नहीं है, यदि कोई भूल हुई भी है, तो क्षमा करें। और मुझसे थोड़ा ठीक से बात करें।

लेकिन 7 डेज़ को लगभग आधा घंटे तक युवकों ने घेरे रखा और लताड़ लगाते हुए खूब बेइज्जत किया। 7 डेज़ यहां वहां झांक रहा था। सोच रहा था कि अब मैं कोरबा में पदस्थ भी नहीं हूं। पुराने दिन होते तो अपने आकाओं को फोन करता, कुछ न कुछ तो कर ही लेता।

लेकिन आज तो वह बीच सड़क पर बेइज्जत हो रहा था। काफी देर तक बेइज्जती झेलने के बाद मुंह टेढ़ा करते मुंह छुपा कर भाग खड़ा हुआ।

यह वाक्या पूरे दिन कोरबा जिले में चर्चा का विषय बना रहा। गनीमत है कि किसी ने 112 या एसपी को फोन नहीं घुमाया। अन्यथा आज 7 डेज़ वाहन को डैमेज करने के अपराध में रगड़ लिया जाता।

वैसे भी माननीय हाईकोर्ट से दो आदेश हो चुके हैं। जिसमें लाखों की क्षतिपूर्ति देने का आदेश आ चुका ह।
7 डेज़ की करगुजारियों के लिए पेनल्टी अदा करने को कहा गया है। 7 डेज़ का नाम आईओब्लू के एफआईआर वाले लिस्ट में भी है। सूत्रों की माने तो कोयला चोरी और लेवी वसूली वाले मामले में 7 डेज़ ईओडब्ल्यू के रडार पर है। 7 डेज़ के खिलाफ न्यायालय में अभियोजन चलाने के लिए गृह विभाग से भी अनुमति मांगी गई है। जिसके टीआई बनने का सपना तो चकनाचूर हो ही चुका है। आने वाले दिनों में बड़े घर जाने की भी पूरी संभावना है।