कोरबा बिग ब्रेकिंग: तहसीलदार को हिरासत में ले गई पुलिस, विभाग में मचा हड़कंप
कोरबा बिग ब्रेकिंग: तहसीलदार को हिरासत में ले गई पुलिस, विभाग में मचा हड़कंप

कोरबा। कोरबा जिले से एक सनसनीखेज खबर है कि धोखाधड़ी के एक मामले में कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तहसीलदार को पुलिस गिरफ्त में लिए जाने की खबर से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। बता दें कि बुधवार को उस समय तहसील में हड़कंप मच गई जब जनकपुर पुलिस यहां पहुंची। सूत्र की मानें तो जनकपुर थाना के अंतर्गत तहसीलदार रहते सत्यपाल रॉय ने सरकारी जमीन में गड़बड़ी की थी।
जमीन अफरा तफरी के पुराने मामले में की जा रही है कार्रवाई : पड़ोसी जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कुछ साल पहले सरकारी जमीन की अफरा-तफरी का मामला उजागर हुआ था. इस मामले में राजस्व अधिकारियों के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था. उसी मामले में जनकपुर थाना से पुलिस टीम बुधवार को कोरबा शहर पहुंची थी. सिविल लाइन थाना पुलिस के सहयोग से जनकपुर पुलिस टीम कोरबा तहसील कार्यालय पहुंची. जहां तहसीलदार के पद पर पदस्थ सत्यपाल राय को टीम ने पकड़ा और अपने साथ हिरासत में ले गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पुलिस टीम जनकपुर थाना पहुंच गई है. जनकपुर पुलिस के मुताबिक मामले में पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.































































































































































































































































































































































































































