#छत्तीसगढ़ #दंडकारण्य

महतारी वंदन योजना में धांधली: सनी लियोनी जैसे नामों वाले 15,000 फॉर्म खारिज, अपात्रों से वसूली शुरू

महतारी वंदन योजना में धांधली: सनी लियोनी जैसे नामों वाले 15,000 फॉर्म खारिज, अपात्रों से वसूली शुरू

(Blueink.in) रायपुर। छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना एक बार फिर विवादों में है। योजना में बड़े पैमाने पर धांधली का खुलासा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि आवेदनकर्ताओं में सनी लियोनी जैसे नामों का इस्तेमाल हुआ, जिससे 15,000 से ज्यादा फॉर्म खारिज कर दिए गए। इतना ही नहीं, अपात्र लाभार्थियों से अब वसूली भी की जा रही है।

लाभार्थियों की लिस्ट में अपात्र शामिल

महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए कई अविवाहित युवतियों, विधायक प्रतिनिधियों के रिश्तेदारों, और यहां तक कि पुरुषों ने भी आवेदन किया। जांच के दौरान यह गड़बड़ी सामने आने पर इन सभी आवेदनों को खारिज कर दिया गया।

मृत लाभार्थियों के नाम पर पैसे का दुरुपयोग

सर्वे में यह खुलासा हुआ कि योजना का लाभ लेने वाले 21,000 से ज्यादा लाभार्थी अब जीवित नहीं हैं। इन मृत लाभार्थियों के खातों को तुरंत ब्लॉक कर दिया गया। इसके अलावा, मृतकों के नाम पर पैसा निकालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

एफिडेविट के आधार पर वसूली

अधिकारियों ने बताया कि आवेदन के समय लाभार्थियों से शपथ पत्र लिया गया था। अब इसी एफिडेविट के आधार पर अपात्र लोगों से रकम की वसूली हो रही है। योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही करने वाले विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

कैसे हुए आवेदन खारिज?

  • पति के साथ रह रहीं महिलाओं ने परित्यक्ता सर्टिफिकेट लगाया।
  • अविवाहित युवतियों ने फर्जी शादीशुदा बनकर आवेदन किया।
  • पुरुषों ने भी योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरे।
  • इनकम टैक्स देने वालों और सरकारी नौकरी वालों के परिजन ने भी आवेदन किया, जिन्हें जांच के दौरान खारिज किया गया।

70 लाख आवेदन, 15 हजार खारिज

योजना के तहत अब तक 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनों को मंजूरी दी गई। केवल 15 हजार से ज्यादा आवेदन खारिज किए गए हैं।

महतारी वंदन योजना में सुधार की जरूरत

योजना में इस तरह की गड़बड़ियों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपात्र लाभार्थियों, मृतकों के नाम पर पैसा निकालने और फर्जी आवेदन करने की घटनाओं ने सरकार की छवि पर असर डाला है।