#छत्तीसगढ़ #दंडकारण्य #परिवहन #पुलिस

पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)* * शहर की सड़कों पर उपद्रव मचाने वाले बाइक सवार पुलिस के शिकंजे में*

पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.)*

* शहर की सड़कों पर उपद्रव मचाने वाले बाइक सवार पुलिस के शिकंजे में*

*🚔 मोटरयान अधिनियम अंतर्गत की गई प्रभावी कार्यवाही*

शहर की यातायात व्यवस्था एवं सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन मोटरसाइकिल चालकों पर कार्रवाई करना था जो तेज गति, लापरवाह ड्राइविंग, खतरनाक स्टंट और तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर के माध्यम से शहर में उपद्रव फैला रहे थे।

अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने मुख्य सड़कों, नाकेबंदी प्वाइंट एवं चेकिंग प्वाइंट पर कुल 08 मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई प्रकरण न्यायालय पेश किया जाएगा।

*⚠ पुलिस की सख्त चेतावनी*

पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि दोबारा उपद्रव मचाने वालों पर और भी कठोर कार्यवाही की जाएगी, जिसमें वाहन ज़ब्ती और जेल की सजा भी शामिल होगी।

*☆नागरिकों से अपील☆*

*पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि—*

▪️यातायात नियमों का पालन करें।
▪️हेलमेट पहनें।
▪️अनावश्यक शोरगुल व स्टंट से बचें।
▪️सुरक्षित और शांत वातावरण बनाए रखने में सहयोग दें।

*पकड़े गए चालकों का विवरण*

01. CG12BH4371 प्रथम वायवाची पिता नंदन वायवाची, साकिन साउ पुरानी बस्ती कोरबा 23 वर्ष थाना कोतवाली, जिला कोरबा
02. CG12BH3758 को आशीष पिता कोकासिंह, साकिन एमपीएमनेगर कोरबा 19 वर्ष थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा
03. CG11B6563 शशिकांत खुट्टे पिता उमाशंकर खुट्टे, साकिन अस्पताल के पीछे, रायगढ़ 21वर्ष थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा
04. CG12AB4872 प्रदुम साहू पिता सुरेंद्र सिंह साहू, साकिन रुजगामार, बालको नगर कोरबा 19 दुर्गापुर चौकी, थाना बालको नगर
05. CG12BK9512 भोलाशाह पिता इरफान शाह, साकिन साउ पुरानी बस्ती, धुनगुरा 23 वर्ष थाना कोतवाली, जिला कोरबा
06. CG12BM2616 सनी यादव पिता राज किशोर यादव, साकिन चेकपोस्ट, भद्रवाहा 22 थाना बालकोनगर, जिला कोरबा
07. CG12AD3450 शशिकांत नागर पिता प्रेमकुमार नागर उम्र 18 वर्ष साकिन आइटीआई रोड, रायगढ़ थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा
08. CG12BK6157 धनराम महंत पिता नंदकुमार महंत, साकिन मोतीसागरपारा कोरबा 21 थाना कोतवाली, जिला कोरबा