#छत्तीसगढ़ #दंडकारण्य #परिवहन #पुलिस

पाम मॉल के सामने सड़क पर खड़े वाहनों पर पुलिस ने की कार्रवाई

पाम मॉल के सामने सड़क पर खड़े वाहनों पर पुलिस ने की कार्रवाई

( blueink.in)कोरबा नगर की मेन सड़क पर खड़े वाहनों के कारण दुकानदार एवं आने जाने वाले लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रही है। शुक्रवार की शाम 6 बजे बाजार के दिन मनोज राठौर ने पुलिस बल के साथ सड़क के किनारे खड़े वाहनों को हटाया, साथ ही अज्ञात वाहनों को उठाकर अपने साथ ले गई। साथ ही वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि वर्तमान में नगर की मेन सड़क का शाम को जाम लग जाता है,साथ ही सड़क में नालियों का निर्माण किया जारहा है। जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

वहीं पाम मॉल के सामने शाम होते ही वाहन खड़े होने से बार-बार जाम के हालात बन जाते हैं। जिससे कोरबा अंदर ओर से आने वाले वाहनों को निकलने में काफी परेशानी होती है। इसी परेशानी को देखते हुए आज को मनोज राठौर ने पॉम मॉल पुलिस के बल के साथ सड़क पर खड़े होकर वाहनों को हटाया गया। लोगों का कहना है कि पुलिस इसी तरह समय-समय पर वाहनों पर कार्रवाई करे तो आवागमन सुलभ हो जाएगा।*