#छत्तीसगढ़ #दंडकारण्य #पुलिस

पति पत्नी के झगड़े पर बीच बचाओ करना भाभी को पड़ा महंगा

पति पत्नी के झगड़े पर बीच बचाओ करना भाभी को पड़ा महंगा

 

(Blueink.in)पति पत्नी के विवाद मे बिच बचावओ करने आई भाभी का मामा ससुर के बेटे ने ईट से सिर पर वार कर किया गभीर रूप से घायल

कोरबा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोती सागर पारा मे पति-पत्नी के मामूली से विवाद में मांमा ससुर के बेटे ने ईट से भाभी के सिर पर वार कर किया गभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के अनुसार मोती सागर पारा निवासी महिला ने बताया की मेरे नन्द ओर उसके पति के साथ कुछ बातो को लेकर काफी विवाद होने लगा जिसका विरोध करने पर उसे गन्दी गन्दी गाली देना शुरू कर दिया ओर आकाश नाम व्यक्ति के द्वारा बाहर मे पड़े ईट से अपनी भाभी के सिर पर वार कर लहू लुहान कर मौके से फरार हो गया जिसे वहा गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को आनंद फानन में स्थाननी की मदद से कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है बताया जा रहा की महिला के सिर पर गभीर चोटे आई है जिसे 8 से 9 टांके लगे कोतवाली पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है