थर्डजेंडर ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का लगाया आरोप, पैसों के लिए खेला प्यार का खेल,जरूरत पूरी होते ही हुआ लापता

थर्डजेंडर ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का लगाया आरोप, पैसों के लिए खेला प्यार का खेल,जरूरत पूरी होते ही हुआ लापता कोरबा पुलिस ने दर्ज किया मामला पूरी घटना कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है
ट्रांसजेंडर ने दर्ज कराया शारीरिक शोषण का मामला। युवक और ट्रांसजेंडर अंशिका (बदला हुआ नाम) के बीच हुई पहचान फिर प्रेम और प्रेम के के पश्चात शुरू हुआ स्वार्थ का खेल,ऐसा खेल जिसमें एक के पास अपनी लूटी हुई अस्मत के शिवा कुछ नही बचा वहीं दूसरे ने ना सिर्फ अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा किया बल्कि प्यार का झूठा खेल-खेलकर ट्रांसजेंडर निक्की के भविष्य के संजोए सपने,उसकी अस्मत,उसके अमूल्य गहने, उसकी जमापूंजी तक लूट कर लापता हो गया।
निक्की ने जब युवक के बारे में पता लगाने उसके घर वालों से संपर्क की तो घरवालों ने गाली गलोच करते हुए यहां कॉल नही करने की नसीहत दे दी।
निक्की ने आगे बताया की युवक द्वारा घर बनाने के लिए उससे उसके सोने के जेवर और पैसे कुल मिलाकर 15 से 16 लाख रुपए लिए हैं। अब जब घर बन गया था वह लापता हो गया है।
निक्की ने पूरे मामले की लिखित शिकायत बालको थाना में करते हुए युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।
पूरा मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है