#छत्तीसगढ़ #धर्म #भारत #मनोरंजन

हिंदू नव वर्ष की स्वागत की तैयारी,दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है शहर को,30 मार्च को निकलेगी विशाल और दिव्य शोभायत्रा

हिंदू नव वर्ष की स्वागत की तैयारी,दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है शहर को,30 मार्च को निकलेगी विशाल और दिव्य शोभायत्रा

हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 का धूमधाम से भव्य स्वागत करने की तैयारी कोरबा नगर में हो रही है। ऊर्जाधानी में इस विशाल और भव्य आयोजन को हिंदू क्रांति सेना के द्वारा स्वरूप दिया जा रहा है,30 मार्च रविवार को दोपहर 3 बजे श्री राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी से पूजा-अर्चना के पश्चात यह दिव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी और नया बस स्टैंड पहुंचकर विराम लेगी।

आयोजन को लेकर सीतामढ़ी चौक से नया बस स्टैंड टीपी नगर तक को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन की भव्यता और विशालता जहां देखते ही बनेगी वहीं नगर की सुंदरता भी लोगों को मंत्रमुग्ध करेगी। आयोजन से जुड़े एवं प्रमुख कर्ताधर्ता राहुल चौधरी ने बताया कि विगत वर्षों से प्रत्येक वर्ष हिंदू नव वर्ष के आगमन पर स्वागत की यह सनातनी परंपरा हमने शुरू की है।

नगरजनों के सहयोग तथा प्रभु की इच्छा से इसे हर साल आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को लेकर हिंदू क्रांति सेना के सभी सदस्यों एवं धर्म प्राण लोगों के सहयोग से इसे भव्यता प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने समस्त नगर व जिला वासियों से इस आयोजन में उपस्थिति व सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।