थल सैनिक कैंप में एमपी एंड सीजी का प्रतिनिधित्व करेंगे रोशन मिंज
थल सैनिक कैंप में एमपी एंड सीजी का प्रतिनिधित्व करेंगे रोशन मिंज
कोरबा। 1सीजी बटालियन एनसीसी कोरबा के होनहार कैडेट सार्जेंट रोशन मिंज ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप के सभी चरणों पर सफलता प्राप्त करते हुए दिल्ली के लिए चयन हुए हैं वह एमपी एंड सीजी का प्रतिनिधित्व करने जा रहे सार्जेंट रोशन मिंज शासकीय इंजीनियरिंग विस्वसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र हैं वह थल सैनिक कैंप शिविर में खास बात यह है कि सार्जेंट रोशन मिंज का चयन मैप रीडिंग में एमपी एंड सीजी निर्देशालय में प्रथम रैंक में हुआ है इस चयन प्रक्रिया में कैडेट ने थल सेना कैम्प में अपनाई जाने वाली गतिविधियों जैसे मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, दूरी का अनुमान लगाना, ऑब्सटिकल ट्रेनिग कोर्स और अन्य कई विभिन्य प्रकार के गतिविधियां कराई जाती है सार्जेंट रोशन ने बताया कि इस थल सैनिक कैंप में सम्मिलित होना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है इसमें चयन के लिए सभी कैडेटो को विभिन्न चरणों कठिन प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता है इससे मानसिक वा शारीरिक कुशलता के साथ चयन होता है 1 सीजी बटालियन एनसीसी कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल शेंथिल कुमार ने एवम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ साधना खरे एवम एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर शुभम डोरिया ने सार्जेंट रोशन मिंज के इस उपलब्धि में उसे शुभकामनाए दी।