तीसरी रेल लाइन का होगा काम, चार दिन बंद रहेगी कोच्चुवेली एक्सप्रेस
तीसरी रेल लाइन का होगा काम, चार दिन बंद रहेगी कोच्चुवेली एक्सप्रेस
कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस 27 अप्रैल, चार, 16 एवं 20 मई, 2024 को रद रहेगी।

कोरबा : गर्मी में बच्चों के स्कूल में अवकाश होने के साथ यात्रा करने की तैयारी शुरू हो जाती है, पर रेल प्रबंधन द्वारा कतिपय कारणों से लगातार ट्रेनों को निरस्त कर रहा है, इससे यात्रियों को सफर करना मुश्किल होते जा रहा है। रेल प्रबंधन ने इस बार कोरबा से कोच्चुवेली चलने वाली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को चार दिन निरस्त कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। कोच्चुवेली ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को ज्यादा दिक्कत होगी, क्योंकि यह ट्रेन 12 माह फूल चलती है और यात्रियों की प्रतिक्षा लंबी बनी रहती है।
दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा -गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। इसके साथ ही नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रखने का निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसमें कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस 29 अप्रैल, छह, 15 एवं 18 मई, 2024 को रद्द रहेगी। इसी तरह कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस 27 अप्रैल, चार, 16 एवं 20 मई, 2024 को रद्द रहेगी।
0 परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
– 28 अप्रैल, नौ, 15 एवं 21 मई, 2024 को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
दो, नौ व 16 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
– 28 अप्रैल, पांच एवं 19 मई, 2024 को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
– 28 अप्रैल, पांच एवं 19 मई, 2024 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
– एक, आठ एवं 15 मई, 2024 को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
– 29 अप्रैल, तीन, छह, 10, 17 एवं 20 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
– 28 अप्रैल, ए, पांच, आठ, 15 एवं 19 मई, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
































































































































































































































































































































































































































