#छत्तीसगढ़ #राजनीति

वार्ड क्रमांक 8 से आम आदमी पार्टी पार्षद प्रत्याशी संतोष लांझेकर को मिल रहा क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन 

वार्ड क्रमांक 8 से आम आदमी पार्टी पार्षद प्रत्याशी संतोष लांझेकर को मिल रहा क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन

 

नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बाकी है। प्रत्याशियों को इस बार प्रचार के लिए काफी कम समय मिला है,यही वजह है,कि उनके द्वारा अपने वार्डों में धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 8 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रुप में संतोष लांझेकर  इस बार चुनावी मैदान में खढे है। चुनाव जीतने की मंशा से आम आदमी पार्टी  प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क जारी है।

इसी कड़ी में उनके द्वारा मुक्तिधाम से लेकर मोतीसागर पारा, कुंज नगर ,गोकुलगंज से मेन रोड होते हुए सीतामढीं के सभी वार्ड वाशियों में जनसंपर्क कर आम जनता से वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या को सुना और उनका निराकरण करने का वादा किया। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने वार्ड में रोड ,नाली ,पानी,बिजली, इत्यादि जो भी कार्य निर्माणधीन हो उसे पुरा करने की बात कही और वार्डो मे भवन ,शिक्षा के केंद्र बनाने की बात कही। इतना ही नहीं वार्ड में पक्की सड़कों का जाल बिछाने की बात कही। इतना ही नहीं क्षेत्र की जनता के हिसाब से उन्होंने वार्ड में विकास की गंगा बहने की बात कही।