*एस.ई.सी.एल दीपका मे नियोजित ठेका कंपनी कलिंगा पर स्थानीय युवाओ के उपेक्षा, एवं आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने का आरोप यूंका उपाध्यक्ष दीपेश यादव के नेतृत्व मे जिलाधीश के नाम सौंपा पत्र*

*एस.ई.सी.एल दीपका मे नियोजित ठेका कंपनी कलिंगा पर स्थानीय युवाओ के उपेक्षा, एवं आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने का आरोप यूंका उपाध्यक्ष दीपेश यादव के नेतृत्व मे जिलाधीश के नाम सौंपा पत्र*
ठेका कंपनी कलिंगा पर स्थानीय युवाओ के उपेक्षा, एवं आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने से व्याप्त विसंगति के निराकरण हेतु कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपेश यादव के नेतृत्व मे जिलाधीश कोरबा के नाम पत्र सौंपा एवं बताया गया की एस. ई. सी. एल दीपका क्षेत्र मे नियोजित कलिंगा ग्रुप ऑफ़ प्राइवेट लिमिटेड (के.सी.सी ) द्वारा भर्ती मे भारी अनियमितता लगातार सामने आ रही है भर्ती प्रक्रिया मे पारदर्शिता नहीं बरती जा रही जिससे स्थानीय युवाओ कि उपेक्षा हो रही है इस तारतम्य मे अनेक सामाजिक संगठन एवं प्रभावितो द्वारा अनेक बार पत्राचार एवं विरोध आंदोलन हुए परन्तु उक्त प्रबंधन द्वारा इस सम्बन्ध मे कोई पहल नही हुई एवं लगातार अन्य राज्यों से आए बाहरी लोगो का भर्ती किया जा रहा है इससे स्थानीय युवाओ मे भारी रोष व्याप्त है
पत्र मे लेख है की 15 दिवस के भीतर उचित पहल नहीं होने पर आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रबंधन कि होगी|