#छत्तीसगढ़ #राजनीति

प्रचार पर प्रतिबंध के बाद भी मतदान के एक दिन पहले जुलूस निकालकर वोट अपील कर रही कांग्रेस प्रत्याशी महंत! क्या आयोग लेगा संज्ञान?

प्रचार पर प्रतिबंध के बाद भी मतदान के एक दिन पहले जुलूस निकालकर वोट अपील कर रही कांग्रेस प्रत्याशी महंत! क्या आयोग लेगा संज्ञान?

कोरबा। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान होने के 48 घण्टे पहले चुनाव प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।

इस नियम के अनुसार कोरबा लोकसभा में 5 मई की शाम को 5:00 बजे सार्वजनिक जुलूस, सभा और किसी भी तरह के राजनैतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लग गया था। लेकिन 7 मई को मतदान के ठीक 1 दिन पहले 6 मई की शाम को लगभग 5:00 बजे कोरबा लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योत्सना महंत जुलूस निकालकर वोट अपील कर रही हैं।

ये जुलूस किसी गांव खेड़ा में नहीं बल्कि शहर के बीचोबीच सुनालिया पुल चौक से निकाला गया है, और तो और उनके साथ कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित सभापति श्याम सुंदर सोनी, दिनेश सोनी सहित बड़े पैमाने पर कांग्रेसी जन मौजूद थे।

इन नेताओं से जब पूछा गया तो कैमरे से थोड़े बचते हुए नजर आए और दो-तीन ग्रुप में बंट जाने की भी बात की।
मतदान के ठीक पहले आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। लेकिन आयोग खामोश है, कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में एक धार्मिक आयोजन में सरोज पांडे को भी धर्म की आड़ में वोट मांगने के लिए नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उस पर क्या कार्रवाई हुई, कुछ पता नहीं चल सका है। जिससे निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता जरूर खतरे में है।

अब देखना यह होगा कि मौजूदा मामले में निर्वाचन आयोग किस तरह की कार्यवाही करेगा।