#छत्तीसगढ़ #धर्म #राजनीति #समाज

कोरबा सतनामी कल्याण समिति का भव्य शपथ ग्रहण एवं भूमिपूजन समारोह संपन्न

कोरबा सतनामी कल्याण समिति का भव्य शपथ ग्रहण एवं भूमिपूजन समारोह संपन्न

(Blueink.in)कोरबा, 21 अक्टूबर 2025. कोरबा सतनामी कल्याण समिति द्वारा एक भव्य कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह, पूर्व पदाधिकारियों का विदाई कार्यक्रम तथा समिति भवन परिसर में डोम निर्माण हेतु भूमिपूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जय स्तम्भ की आरती एवं पूजन से हुई। इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 15 में 64 लाख रुपये की लागत से बनने वाले डोम निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया, जिसकी स्वीकृति नगर निगम कोरबा द्वारा दी गई है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी उपस्थित रहे। उनके साथ कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, नगर निगम सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, वार्ड 17 के पार्षद श्री लक्ष्मण श्रीवास तथा वार्ड 15 की पार्षद श्रीमती प्रेमलता बंजारे भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

अतिथियों का स्वागत पारंपरिक महामालाओं के साथ किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, श्री नारायण लाल कुर्रे, श्री यू.आर. महिलांगे समेत बड़ी संख्या में समाजजन, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम ने समाजिक एकता और विकास के नए अध्याय की शुरुआत की।