कोसाबाडी मंडल ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ
*कोसाबाडी मंडल ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ*
आज देश के *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी* के जन्म दिवस के अवसर को संगठन के निर्देशानुसार कोसाबाडी मंडल ने वार्ड क्रमांक 20 काशी नगर के शिव मन्दिर मे स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया, तथा उपस्थित आम नागरिकों को भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कराई। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कोसाबाडी मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य के साथ-साथ स्वच्छता अभियान करके मनाया जायेगा। साथ ही स्वच्छता से सदस्यता अभियान को लेकर सदस्यता अभियान कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।
***********************
इस अवसर पर जिला कोरबा सदस्यता अभियान के प्रभारी आदरणीय *श्री गोपाल मोदी जी* के साथ मंडल अध्यक्ष *अजय विश्वकर्मा* व मंडल के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, मंडल स्तरीय स्वच्छता अभियान के संयोजक लक्ष्मण श्रीवास , सदस्य राजेश राठौर ,नारायण दास महंत, गिरधारी रजक के साथ, मंजू सिंह, चंदन सिंह , दिनेश वेष्णव ,राजेश सोनी, अनिल वस्त्रकर पुनिराम, सुभाष राठौर, दीपेश श्रीवास रामाश्रय कोरी , राखी तिवारी, सविता महंत के साथ आम नागरिक भी उपस्थित रहे।
#भाजपा_सदस्यता_अभियान #HappyBdayModiji
#Na