स्थानीयों को रोजगार देने नहीं हुई सकारात्मक पहल युवा कांग्रेस 06 जुलाई को कलिंगा कंपनी का करेंगे घेराव

स्थानीयों को रोजगार देने नहीं हुई सकारात्मक पहल
युवा कांग्रेस 06 जुलाई को कलिंगा कंपनी का करेंगे घेराव
एस. ई. सी. एल दीपका क्षेत्र मे नियोजित कलिंगा ग्रुप ऑफ़ प्राइवेट लिमिटेड (के.सी.सी ) द्वारा भर्ती मे भारी अनियमितता के विरोध मे एवं भर्ती प्रक्रिया मे पारदर्शिता लाने अनेक बार पत्राचार किया गया परन्तु उक्त प्रबंधन द्वारा इस सम्बन्ध मे कोई पहल नहीं की गई एवं लगातार अन्य राज्यों से आए बाहरी लोगो का भर्ती किया जा रहा है इससे स्थानीय युवाओ मे भारी रोष व्याप्त है कटघोरा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव ने कहा की प्रबंधन के उक्त कार्यशैली से क्षेत्र के युवा छुब्ध है और इसके विरोध मे दिनांक 06/07/2025 को कलिंगा (के.सी.सी. )कंपनी के मेन गेट को बंद कर धरना प्रदर्शन किया जावेगा इसके लिए घेराव की रणनीति बन चुकी है इस सम्बन्ध मे प्रसाशन, प्रबंधन को सूचित कर औपचारिकता पूरी कर ली गई है