#इंडस्ट्रीज #खनिज #छत्तीसगढ़ #राजनीति #रोजगार

*एस.ई.सी.एल कुसमुंडा,दीपका क्षेत्र मे मेमर्स जय अम्बे रोडलाइन्स द्वारा कामगारो को एच पी सी दर , पी एफ मेडिकल सुविधा, नहीं देने पर युवा कांग्रेस द्वारा जिलाधीश को सौंपा गया पत्र*

*एस.ई.सी.एल कुसमुंडा,दीपका क्षेत्र मे मेमर्स जय अम्बे रोडलाइन्स द्वारा कामगारो को एच पी सी दर , पी एफ मेडिकल सुविधा, नहीं देने पर युवा कांग्रेस द्वारा जिलाधीश को सौंपा गया पत्र*

युवा कांग्रेस कटघोरा द्वारा उपाध्यक्ष दीपेश यादव के नेतृत्व मे जिलाधीश कोरबा को पत्र सौंपा गया एवं बताया गया कि एस.ई.सी.एल क्षेत्र कुसमुंडा, दीपका अंतर्गत मेमर्स जय अम्बे रोडलाइन्स प्रा. लि. द्वारा कामगारो को एच पी सी दर से भुकतान नहीं किया जा रहा है जिससे कामगार उचित मजदूरी से वंचित हो रहें है एवं नियम:, पी एफ कि राशि नहीं काटी जा रही है एवं उक्त ठेका कंपनी द्वारा मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ना ही सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट,जूता,रेडियम जैकेट मुहैया न कराने एवं भुविस्थापित/स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने मे उक्त कंपनी कि उदासीन रवैया चिंता जनक है उक्त सम्बन्ध मे आवश्यक निराकरण नहीं होने कि स्थिति मे उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे इस अवसर पर मनीष कँवर, अजय महंत, सोनु यादव, ज्ञानेंद्र मरावी सहित युवा कोंग्रेसी उपस्थित थे