#इंडस्ट्रीज #छत्तीसगढ़ #राजनीति

एसीबी प्लांट द्वारा छोड़े जा रहे काले पानी से पुरा ग्राम हो रहा प्रभावित ग्राम वासियों और जीव जंतुओं पर पड़ रहा है बुरा असर

एसीबी प्लांट द्वारा छोड़े जा रहे काले पानी से पुरा ग्राम हो रहा प्रभावित ग्राम वासियों और जीव जंतुओं पर पड़ रहा है बुरा असर

ACB चाकाबुड़ा द्वारा प्रभावित क्षेत्र मे व्याप्त अनियमितताओ को लेकर यूंका उपाध्यक्ष दीपेश यादव ने जिलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापन समस्या का निराकरण नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

युवा कांग्रेस कटघोरा द्वारा उपाध्यक्ष दीपेश यादव के नेतृत्व मे आर्यन कोल बेनिफिकेशन चाकाबुड़ा द्वारा प्रभावित क्षेत्र की घोर उपेक्षा को लेकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा व बताया की उक्त प्लांट से ग्राम चाकाबुड़ा, कसईपाली,देवरी कोराई प्रभावित ग्राम है कोराई के खोलार नाला मे डैम बनाकर जल आपूर्ति करता है नदी का प्लांट के समीप से बहाव होने के कारण इसका फायदा उठाते हुए नदी मे लगातार राख़ड छोड़ा जाता है जिससे नदी पूरी तरह राख़ड से पट चुका है साथ ही कोयला युक्त काला पानी छोड़ा जाता है जिससे नदी का पानी काला पड़ चुका है इसके साथ नदी प्रवाह क्षेत्र मे जगह जगह बनाये जैकवेल, प्लांट मे ग्राम के युवाओ की रोजगार मे उपेक्षा, प्लांट से दीपका की ओर जाने वाली सड़क मे धूल, कीचड़ समेत व्याप्त समस्याओ से प्रशासन को अवगत कराया गया इस पर उनके द्वारा त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया गया है इस अवसर जिला युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास, NSUI जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा बबलू मारवा, सहित ग्राम के रमेश बिंझवार, गोपाल कुमार, सोनू यादव समेत अन्य उपस्थित थे