#छत्तीसगढ़ #राजनीति

युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग ने गृह मंत्री विजय शर्मा का किया ट्रांसपोर्ट नगर में पुतला दहन

युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग ने गृह मंत्री विजय शर्मा का किया टी पी  नगर चौक में किया  पुतला दहन

 

युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग ने गृह मंत्री विजय शर्मा का किया ट्रांसपोर्ट नगर में पुतला दहन आरटीआई विभाग जिला कोरबा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकुर विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल के संयुक्त नेतृत्व में टीपी नगर चौक में कवर्धा में पुलिस की प्रताड़ना से युवा प्रशांत साहू के मौत एवं साथ ही उसके परिजन ग्रामीण पर पुलिसिया अत्याचार को बढ़ावा देने वाले एसपी अभिषेक पल्लव पर कार्रवाई की मांग को लेकर और गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव आरटीआई विभाग धनंजय राठौर एनएसयूआई जिला सचिव अभिषेक सिंह मुकुल सोनू सरदार अनिकेत ओम जीतू गोलू सज्जाद अंकित बंजारे सोनू जायसवाल सूरज नेताम रोमी मनीष चंदन पटेल दिनेश मनीष देव आशु आयुष विजेंद्र सचिन आशिक साहिल राहुल समीर शंकर राहुल विश्वकर्मा रंजीत शर्मा सनी नरेंद्र रॉबिन रोहित गोलू ऋषि लकी अजय राधे विशाल